जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को जयपुर में ढूंढाड परिषद के 13वें पतंगबाजी महोत्सव में शिरकत की। राठौड़ ने पतंग उड़ाते हुए पेंच लडाये और मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। राठौड़ ने कहा कि संक्रांति का हमारे शास्त्रों में अत्यधिक महत्व है। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण आता है और हमारे शास्त्रों में इस दान पुण्य का बड़ा महत्व है।
परिषद के संस्थापक अध्यक्ष विजयपाल कुमावत ने बताया कि शहर के शिप्रा पथ पर स्थित ब्राम्हण वैष्णव समाज भवन में आयोजित महोत्सव के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गैदर, ढूंढाड़ परिषद के उपाध्यक्ष एवं पार्षद कपिला कुमावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर गौड़ विप्र मंडल के उस्ताद कैलाश गौड़ ने लोक गीत की प्रस्तुति दी। ढूंढांड़ परिषद के महामंत्री अजय विजय वर्गीय, पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव , प्रणवेंद्र शर्मा, अशोक गाय वाला, लोकेश जोशी, अजय शर्मा भी उपस्थित रहे।