जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में मोबाइल रिपेयर के बहाने एक युवक ने युवती की फोटोज चोरी कर लिए और फिर उनके माध्यम से ब्लैकमेल कर छात्रा से छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच अधिकारी एसआई विश्वम्भर दयाल ने बताया कि बजाज नगर इलाके के पीजी में रहने वाली 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने मामला दर्ज करवाया कि परिचित होने के कारण आरोपी रितेश से उसकी बातचीत है। अप्रैल के पहले हफ्ते में उसका मोबाइल खराब हो गया।
मोबाइल ठीक कराने की कहकर परिचित रितेश ने पासवर्ड पूछ लिया। मोबाइल से छात्रा की पर्सनल फोटोज चुराकर ब्लैकमेल करने लगा। दबाव बनाकर मिलने बुलाकर छेड़छाड़ की। विरोध करने से उसके साथ मारपीट भी की। आरोप है कि पर्सनल फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ब्लैकमेल कर मिलने का दबाव बनाने लगा। फोटो डिलीट नहीं करने पर पुलिस शिकायत करने की कहने पर जान से मारने की धमकी दी। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।