जयपुर। वैशाली नगर में स्थित ब्रह्माकुमारीज में प्रथम विश्व ध्यान दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षउल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन प्रात 8 से 9 बजे तक प्रभु निधि ऑडिटोरियम ,राजयोग भवन आम्रपाली मार्ग पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष कार्यक्रम उन सभी के लिए आयोजित किया है जो अपने जीवन में शांति,स्थिरता और सकारात्मकता लाना चाहता है। प्रथम विश्व ध्यान दिवस में प्रतिभागियों ने ध्यान की गहराई में जाकर मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। इस कार्यक्रम में ध्यान और शांति का अनोखा अनुभव और मानसिक संतुलन और आंतरिक स्थिरता प्राप्त करने के मार्ग के बारे में विस्तार से समझाया गया और ध्यान दिवस पर विश्व शांति और एकता को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।