जयपुर। आचार्य पीठ श्री सरस निकुज दरिबा पान सुभाष चौक में मकर संक्रांति के अवसर पर बृज से पधारे बृजवासीयो का सत्कार किया गया। गिरीराज गोवर्धन वृनदावन मथुरा से पधारे बृजवासीयो ने सामूहिक रूप से प्राचीन राग रागिनीयो रसिया गायन किया। नृत्य गान के साथ अपनी प्रस्तुति देकर श्री ठाकुर जी सरकार राधा सरस विहारी जू सरकार को रीझाया। शुक सम्प्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण जी महाराज ने भेट व गर्म वस्त्र कम्बल भेट किये। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण भैया ने बताया की इस मौके पर ठाकुर जी की पतंग की झांकी सजाकर तिल के लड्डु फिरनी का भोग लगाया आपको बता दे की हर साल मकर संक्रांति के मौके पर बृजवासी जयपुर प्रवास पर रहते है।
- Advertisement -