जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर के दलाल कमलेश पोखरना को परिवादी से अस्सी हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि पुलिस थाना वल्लभनगर में पकड़े गये जेसीबी एवं ट्रेक्टर को छोड़ने की एवज में पुलिस थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर के पुलिस कांस्टेबल बजरंग सिंह मीणा अपने दलाल कमलेश पोखरना के माध्यम से अपने एव थानाधिकारी के नाम से 1 लाख 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग रहा है।
एसीबी उदयपुर टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दलाल कमलेश को अस्सी हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कांस्टेबल बजरंग सिंह मीणा एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। इस प्रकरण में थानाधिकारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।