जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार के बजट में व्यापारियों के हित में किये गये निर्णय मील का पत्थर साबित होगे ।बजट 2024 पर प्रतिक्रिया देते हुये ज्वैलर्स एसोशियेसन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि ज्वैलर के हितों का ध्यान में रखते हुये बजट में हुई घोषणा से सोने चाँदी के व्यापार में पारदर्शिता के साथ साथ कालाबाज़ारी रोकने व दाम में गिरावट के साथ व्यापार की तरक़्क़ी होगी।
सोने पर सीमा शुल्क में कटौती कर पूंजीगत लाभ कर को सरल बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है ।उपाध्यक्ष मंगोड़ीवाला ने मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमों के लिए कर्ज सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये, 12 औद्योगिक पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव और अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपये का उद्यम पूंजी कोष स्थापित करने के प्रस्ताव से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा ।व्यापार की दृष्टि से यह बजट देश को समृद्धि की ओर लेकर जाने वाला है।