जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में फर्जी एप बनाकर बदमाशों ने एक युवक से आईपीओ और इन्वेस्टमेंट के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिए। मामले की जांच एएसआई लट्टूर प्रसाद कर रहे है। पुलिस के अनुसार बंशीपुरी प्रथम जगतपुरा निवासी प्रहलाद मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि कोटक म्यूचअल फंड नाम से किसी ने फर्जी एप बना लिया और फिर आईपीओ सहित अन्य में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर उससे साढ़े तीन लाख रुपए का निवेश करवा दिया। जब उसने इस एप की जानकारी जुटाई तो वह फर्जी निकला। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ कर मां के इलाज के पर युवक से ठगे 12 लाख
मालवीय नगर थाना इलाके में एक युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ कर मां के इलाज के नाम पर युवक से 12 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। पुलिस के अनुसार जीएसआई कॉलोनी मालवीय नगर निवासी वीरेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी फेसबुक पर सोनम यादव से दोस्ती हुई। युवती ने उससे अपने मोबाइल से बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपनी मां के इलाज के नाम पर उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर एक महीने में उससे 1216867 रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए। मामले की जांच एएसआई जगराम कर रहे है।