जयपुर। प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर एक युवक ने एक छात्रा से ढाई लाख रुपए और सोने चांदी के जेवरात हड़प लिए। घटना के सम्बंध में पीडिता ने सोडाला थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सोडाला निवासी 19 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि उसने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है। उसकी जान पहचान 10 वीं में पढ़ने वाले कबीर के बड़े भाई अल्तमश कुरैशी से हुई। वह रोजाना कबीर को छोड़ने और लेने स्कूल आते थे।
आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उससे कई बार में ढाई लाख रुपए ले लिए। रुपए खत्म होने पर आरोपी ने उसे घर से जेवरात लाने को कहा। इस पर उसने घर से दो सोने के कड़े, सोने का हार, दो सोने की चेन, चांदी की पायजेब, कान की बालियां और 20 और पचास के नोट की फ्रेश गड्डियां ले ली। इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहा है। इससे परेशान होकर पीडिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी एक अन्य युवती के साथ भी इसी प्रकार से ठगी कर चुका है।