जयपुर। वाणिज्यिक कर विभाग की वृत-ए, प्रवर्तन शाखा-तृतीय जयपुर द्वारा बिना किसी माल अथवा सेवा की सप्लाई किये केवल बिल जारी करते हुए कुल 10.05 करोड़ की फेक आईटीसी जनरेट एवं यूटिलाइज करने के आरोप में सीए अंकित जैन पुत्र कैलाश चन्द्र जैन (37) निवासी प्रताप नगर सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की मेसर्स अंकित के सी जैन एंड एसोसिएट्स नाम से फर्म है।
राज्य कर प्रवर्तन शाखा तृतीय के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन शिशुपाल सिंह ने बताया कि सीए अंकित जैन द्वारा अपने कुछ क्लाइंट्स की फर्मों के रिटर्नस भरने के कार्य को राजस्व हानि की मंशा से दुरुपयोग करते हुए फेक सप्लाई अर्थात बिना किसी वास्तविक माल अथवा सेवा की सप्लाई के केवल फेक इनवॉइस जारी करते हुए फेक आईटीसी जनरेट एवं यूटिलाइज कर राजस्व की सदोष हानि की है।
जिसके एवज में कमीशन प्राप्त किया जाकर मिथ्या आगत कर का लाभ पहुंचाया एवं कमीशन प्राप्त किया जाकर करापवंचन किया। इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त हेमंत चंचल, राज्य कर अधिकारी हेमन्त कुमार शर्मा, संजय चौधरी, प्रदीप कुमार एवं कर सहायक दिनेश कुमार सैनी टीम में शामिल रहें।