जयपुर। रघुकुल ट्रस्ट,भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल और कैंसर केयर की संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को जयसिंह पुरा रोड पर कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। हवा महल क्षेत्र से एमएलए महाराज बालमुकुंद आचार्य जी की सानिध्य में, रोहित पब्लिक स्कूल के सहयोग से स्कूल परिसर में आयोजित इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अभियान के उद्घाटन समारोह में पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कैंसर जांच के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर समाजसेवी व कैंसर विजेता साधना गर्ग ने जनता को प्रोत्साहित करके कहा की अर्ली डिटेक्शन कैंसर से बचने का मूल मंत्र है। कैंसर स्क्रीनिंग के माध्यम से कैंसर रोगी अपने आप को एवं अपने परिवार को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक त्रासदी से बचा सकता है। स्क्रीनिंग के माध्यम से कैंसर के बढ़ने से पहले ही उसकी पहचान की जा सकती है और उपचार करके कैंसर मुक्त होना संभव हो पता है।
शिविर में भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल की प्रीवेंटिव ऑंकोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर निधि गोयल और डॉक्टर यशवर्धन शर्मा के नेतृत्व 12 सदस्य टीम ने 6 तरह के कैंसर की निशुल्क जांच की। इसमें महिलाओं में स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राफी, सर्वाइकल कैंसर के लिए पेपसमीयर और ओवरी कैंसर की जांच के लिए सीए 125 की जांच की गई। वहीं पुरुषों में ओरल कैंसर के साथ ही लंग कैंसर के लिए एक्स-रे, प्रोस्टेट कैंसर के लिए पीएसए की जांच की गई।
इस मौके पर रोहित पब्लिक स्कूल डायरेक्टर चिरंजी लाल गुर्जर, असिस्टेंट डायरेक्टर राम नारायण गर्ग, प्रधानाचार्य रीमा सिंह के सहित विधायक महाराज बालमुकुंद आचार्य की टीम ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।