जयपुर। हीदा की मोरी में रविवार देर रात कार के बाइक से टच होने पर लोगों ने कार चालक से मारपीट कर दी। झगड़े की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस मौके पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। थानाधिकारी मुनींद्र सिंह ने बताया कि रात को रामगंज निवासी मृदुल खण्डेलवाल एक शादी समारोह से घर लौट रहा था।
हीदा की मोरी में सामने से आ रही बाइक से उसकी कार टच हो गई। इस बात को लेकर वहां पर मौजूद लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। इस वहां पर मौजूद लोगों ने कार चालक से मारपीट कर दी। मृदुल खण्डेलवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।