जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व कर रही है।
पुलिस के अनुसार केलगिरी रोड पर 16 मार्च को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार 24 वर्षीय आयुष पाटीदार पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी आजाद चौक बोली टोंक गंभीर रुप से घायल हो गया था। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।