जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने 17 सितम्बर को एक युवक की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपित को पकडा है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि युवक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने की थी और अवैध संबंध में परेशानी बनने पर प्रेमी ने शराब पिलाने के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की थी। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार हत्यारे से पूछताछ कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) रानू शर्मा ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपित रफीक अहमद उर्फ सोनू (31) निवासी बरेली उत्तर प्रदेश हाल बांदरी की नासिक सुभाष चौक को गिरफ्तार किया है। 17 सितम्बर को सुबह जयसिंहपुरा में लकडा की ढाणी स्थित एक खाली प्लॉट में एक युवक की सिर कुचली लाश मिली थी। लाश के पास ही खून से सना बड़ा पत्थर भी पड़ा हुआ था।
पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाए। मृतक की चेहरा पूरी तरह से कुचला होने के कारण पहचान करना भी मुश्किल था। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवा कर वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू किया।
वहीं लाश मिलने से कुछ दूरी पर स्थित शराब की एक दुकान पर मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस टीम फुटेज के आधार पर संदिग्ध रफीक अहमद तक जा पहुंची। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बरेली उत्तर प्रदेश हाल सैयद कॉलोनी गलता गेट निवासी इरफान (35) की हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि मृतक इरफान की पत्नी से उसके अवैध संबंध थे। अवैध संबंधों में परेशानी बनते देखकर उसने इरफान की हत्या की योजना बनाई और योजना के अनुसार जयसिंह पुरा खोर की तरफ साथ घूमने चलने के लिए इरफान को राजी किया। घूमने जाने के बाद दुकान से शराब खरीद कर सुनसान जगह में ले गया। मौका मिलते ही बड़े पत्थर से इरफान पर हमला कर दिया।
सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर पहचान छिपाने के लिए चेहरे को कुचल दिया। हत्या के बाद वह जयपुर से बाहर भागने की फिराक में था। उससे पहले ही पुलिस ने धर-दबोचा।