जयपुर। जयपुर शहर के श्याम नगर थाने इलाके में स्थित कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी जयपुर निवासी मोतीलाल सैनी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट के मामले के तीन माह बीत जाने के बाद भी पीडित की शिकायत दर्ज नहीं हुई और न ही कोई कार्रवाई। जिसके चलते माली सैनी महासभा ने रोष व्याप्त किया है और सरकार और प्रशासन को बीस दिन का अल्टीमेट दिया। अगर बीस दिनों के अन्दर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा माली समाज सड़कों पर उतरेगा और उग्र आंदोलन करेंगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
माली सैनी महासभा ने प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी ने बताया कि गत महिनों पहले श्याम नगर थाने इलाके में स्थित कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी जयपुर निवासी मोतीलाल सैनी के घर में घुसकर जिस प्रकार से माली समाज की महिलाओं के साथ महिला पुलिस कर्मी की अनुपस्थिति में मारपीट और सड़क पर घसीता है।
इसका पूरा माली समाज समाज के लोगों मे रोष व्याप्त है और एकजुट होकर विरोध करता है। यदि आने वाले बीस दिन के अंदर सरकार और प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह इस आंदोलन को प्रदेश स्तर तक लेकर जाएँगे। यह आंदोलन महिला शक्ति को न्याय और उनके हक व अधिकारों को दिलाने-अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने के रूप में खड़ा होगा।
यूथ विंग कार्यकारी अध्यक्ष किरोड़ी लाल सैनी बताया कि इस अमानवीय घटना को लेकर पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री को गत माह एक मार्च को शिकायत दर्ज करवा चुका है। लेकिन आज तक भी मामला लम्बित है। जबकि इस मामले की लिखित शिकायत राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष, जयपुर पुलिस कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण को भी देकर न्याय की गुहार लगाई जा चुकी है । लेकिन आज दिन तक भी सम्बन्धित थाना पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार की प्राथमिक रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई। अब पूरा माली समाज एकजुट हो गया है और पीडित परिवार के साथ खडा है। पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विरोध-प्रदर्शन,आन्दोलन भी करना पडा तो वह भी करेंगे।
इस मामले को लेकर मोतीलाल सैनी का कहना है कि महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ की गई अभद्रता और साथ ही सत्ताधारी दल के स्थानीय विधायक के पीएसओ की संलिप्तता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में बाधा बन रही है।