जयपुर। कानोता थाना इलाके में फोटो स्टूडियो की शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। बदमाश चोरी करने के लिए कार में सवार होकर आया था। कटर से शटर काटकर दुकान के अंदर घुसा और बदमाश कैश-सामान चोरी कर ले गया।
पुलिस ने बताया कि बुडथल कानोता निवासी मुकेश कुमार मीना (35) ने मामला दर्ज करवाया कि बुडथल रिंग रोड पर उनकी के. के फोटो स्टूडियो के नाम से शॉप है। मंगलवार रात को वह रोज की तरह रात को दुकान के ताला लगाकर घर चले गए। देर रात चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसा और गल्ले में रखे 13 हजार रुपए, कैमरा और कीमती सामान चोरी कर ले गया।
अगले दिन सुबह शॉप में चोरी होने का पता चला। उन्होंने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें चोरों की करतूत नजर आई। पीड़ित ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे स्विफ्ट कार से बदमाश चोरी करने आया। लकड़ी की सीढ़ी लगाकर उसने कटर चलाने के लिए लाइट कनेक्शन किया।
शटर काटते समय किसी को नजर नहीं आए, इसलिए एक दुकान के बाहर लगे बोर्ड को खोलकर ले आया और रेलिंग के सहारे बोर्ड को खड़ा करने के बाद कटर मशीन से शटर को काटकर अंदर घुसने की जगह बनाई। चोर दुकान से नकदी और सामान चोरी कर फरार हो गया।