जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक से मारपीट कर नकदी छीन ली और उसकी कार में तोड़फोड़ की। पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी राघव अरोड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि वह यूनिवरसिटी ऑफ टैक्नोलॉजी वाटिका परीक्षा देने जा रहा था। जगतपुरा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पम्प से आगे जीप में सवार होकर बदमाश आए और उसके साथ मारपीट कर दस हजार रुपए छीनकर ले गए बदमाशों ने उसकी कार में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल के दो टीचर्स से मारपीट
गांधी नगर थाना इलाके में स्थित झालाना में संस्कृत स्कूल में दो टीचर्स से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना के सम्बंध में प्रधानाचार्य ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार कोटखावदा निवासी बलवारी लाल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि झालाना स्थित संस्कृत स्कूल में अशोक कुमार सराफ, गिरधारी लाल और उसका बेटा, रामपाल जैन, मदन लाल सहित अन्य लोग आए और बनवारी लाल और रितेश के साथ मारपीट की और बनवारी लाल का मोबाइल तोड़ दिया। घटना के समय टीचर बनवारी लाल शर्मा और रितेश कुमार शर्मा स्कूल में बच्चों को पढाई करवा रहे थे। इसी दौरान स्कूल के आसपास बसी कॉलोनी के लोग स्कूल परिसर में आए। स्कूल बंद करने और हटाने की बात करने लगे।
लोन का बहाना कर ट्रेक्टर ले गए दो युवक
बस्सी थाना इलाके में दो युवक शोरूम से कुछ रकम देने के बाद लोन करवाने का बहाना कर ट्रेक्टर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार खिजूरिया जाटान निवासी बाबू लाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह बालाजी ट्रेडर्स के नाम से महिंद्रा ट्रेक्टर का डीलर है। उसके शोरूम पर मीठा लाल और मांगी लाल आए। उन्होंने एक ट्रेक्टर देखकर पसंद किया और उसकी कीमत 6 लाख 41 हजार में से 80 हजार रुपए देने के बाद लोन करवाने की बात कहकर ट्रेक्टर ले गए। आरोपियों ने लोन लेकर भी ट्रेक्टर के पैसे जमा नहीं करवाए। इस पर पीडित ने इस सम्बंध में ठगी का मामला दर्ज करवाया।