जयपुर। आमजन में विश्चास, अपराधियों में भय इसका जीता- जागता उदाहरण कानोता थाना इलाके में शनिवार देर रात देखने को मिला। कानोता थाना इलाके में स्थित जामडोली में पुलिस ने बैटरी चोरी करते हुए चोर को पकड़ लिया,चेतक में बैठकर पूछताछ करने के बाद उसे रवाना कर दिया। लेकिन रविवार सुबह जब पीड़ित को खुद की मैजिक गाड़ी से बैटरी चोरी होने की जानकारी मिली तो उसने मामले की जानकारी कानोता थाने पर दी।
मैजिक गाड़ी से बैटरी चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस नक्शा -मौका बनाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची । लेकिन वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चेतक पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फुल गए और आनन-फानन से दुबारा चोर को पकड़ लाई।
बताया जा रहा है कि कमलेश शर्मा के पास दो मैजिक गाड़ी है रविवार सुबह करीब 4 बजे कमलेश शर्मा ने मैजिक को स्टार्ट किया तो वो स्टार्ट नहीं हुई । पूरी तरह गाड़ी संभालने पर दोनो गाड़ियों से बैटरी गायब मिली। इस पर कमलेश शर्मा ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम को दी।
चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद चेतक में मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ -पैर फुल गए और तुरंत प्रभाव से बैटरी चोरी के आरोप में राजेंद्र शर्मा पुत्र कल्याण सहाय , रामगढ़ मोड़ निवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात के काम में ली जाने वाली ऑटो रिक्शा भी जब्त की है। वहीं दूसरे आरोपित की तलाश जारी है।
बैटरी चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद कमलेश ने जब सीसीटीवी फुटेज देखते तो पता चला की रात करीब 12 बजे दो बदमाश ऑटो रिक्शा में सवार होकर आए दोनो मैजिक गाड़ी की बैटरी खोलने लगे। तभी मौके पर कानोता थाने की चेतक आ गई। पुलिस को देख कर एक बदमाश मैजिक गाड़ी के पीछे ही छूप गया और दूसरा मैजिक के पास खड़ृा रहा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ कर चेतक में बिठा लिया और कुछ देर बार छोड़ दिया।
वहीं इस मामले में थानाधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चेतक में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को इसके चोर होने का पता नहीं था। मौके पर पुलिस को कोई बैटरी भी नहीं मिली थी। ऑटो चालक लोकल होने के कारण उस पर किसी प्रकार का शक नहीं हुआ। उसे चेतक में बैठाकर पूछताछ की और उसका मोबाइल नंबर लेकर दोनो को छोड़ दिया। बैटरी चोरी होने की जानकारी मिलते ही तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । दूसरे की तलाश जारी है।