जयपुर। रेल ट्रैक मरम्मत के चलते सीबीआई फाटक जगतपुरा सात दिन बंद रहेगा। परेशानी से बचने के लिए वाहन चालकों को दूसरे वैकल्पिक मार्ग को अपनाने की जरूरत है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर-बांदीकुई रेलखंड पर गैटोर जगतपुरा-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या-214 (सीबीआई फाटक) 13 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से 20 दिसंबर को शाम 6 बजे तक बंद रहेगा।