झुंझुनू। सीसीए ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन में स्वामी विवेकानंद के जन्म वर्षगांठ को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग सेशन रखा गया। इस सेशन में छात्रों को विभिन्न करियर की जानकारी दी गई। स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में छात्रों को मोटिवेशन दिया गया।इस मौके पर छात्रों को मोटिवेशनल मूवी सुपर 30 दिखाई गई। जिससे बच्चों को उनके एग्जाम ओर लाइफ में कैसे टॉप करें उसकी प्रेरणा मिली।
वंही पर टीचर्स के लिए वर्कशॉप किया गया जिसमें ट्रेनर आकांक्षा जुनेजा ने टीचर्स को बताया की प्रौद्योगिकी, कक्षा प्रबंधन, पाठ योजना, मूल्यांकन योजना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 21वीं सदी के शिक्षण कौशल, सक्रिय शिक्षण और सीखने की रणनीतियों, पाठ्यक्रम डिजाइन और विकास के क्षेत्रों में कैसे बच्चों को सशक्त बनाने में हम सफल हो सकते हैँ।
प्रिंसिपल निर्मला लांबा ने कहा की शिक्षकों को छात्रों में सीखने के प्रति रुचि, आलोचनात्मक और समस्या-सोच दृष्टिकोण को विकसित करने और प्रेरित करने के बारे में मार्गदर्शन और सलाह दी जाती है। इस सत्र में, शिक्षकों ने प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा की खोज और इन दिनों इसके महत्व को भी सीखा हैं। यह सत्र शिक्षकों के लिए अत्यंत रोचक एवं उपयोगी सिद्ध हुआ।