जयपुर। एकादशी पर छोटीकाशी के सभी श्याम मंदिरों में उत्सव मनाया गया। सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। वहीं, सभी श्याम मंडलों की ओर से अलग-अलग स्थानों पर भजन संध्याओं का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में कांवटियो का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में महंत पं.लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया गया। श्री श्याम छवि का फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई। शालू मिश्रा की अगुवाई में श्री श्याम महिला मंडल की सदस्याओं ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। गलता गेट स्थित गीता गायत्री श्याम मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार क फलों का भोग लगाया गया।
म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से अग्रवाल फार्म मानसरोवर स्थित श्याम पार्क में भजन संध्या का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि हारे के सहारे का मनमोहक श्रृंगार कर अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। अनेक श्याम प्रेमियों ने भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी।
श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार की ओर से एकादशी को घीया मार्ग बनीपार्क स्थित एसडीसी गेटवे पर एकादशी उत्सव मनाया गया। श्याम प्रभु का दरबार सजाकर श्याम प्रभु का गुणगान किया गया। राजेश अटोलिया, के के खंडेलवाल,कमल अग्रवाल, अनिल राजोरिया, रमाकांत खंडेलवाल सहित अन्य ने श्याम प्रभु की आरती की। पुष्प और इत्र वर्षा के बीच भजनों की स्वर लहरियां गूंजती रही।
विजय बाड़ी पथ नंबर सात स्थित श्याम मंदिर में खाटू नरेश का कोलकाता से मंगाए फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। बाहर से आए कलाकारों ने लखदातार का भजनों से गुणगान किया। इससे पूर्व गाजेबाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई।