जयपुर।। रमजान के महीने का आखरी दौर चल रहा है और हर तरफ इफ्तार का इंतजाम शहर भर में किया जा रहा है इसके चलते संसार चंद्र रोड,स्थित दरगाह मीर कुर्बान अली में भी रमज़ान के महीने में दूसरे इफ्तार का आयोजन हुआ,जिसमे जयपुर की हस्तियां रोज़ा इफ्तार में पहुंचे साथ ही बड़ी संख्या मैं रोजदारो ने भाग लिया।
इस मौके पर तकरीर करते हुए दरगाह के सज्जादानशीन सैय्यद डा हबीब उर रहमान नियाज़ी ने कहा कि लोगों की सेवा और गरीबों की मदद करने पर ज़ोर दिया। जिससे उनकी जिंदगी में भी खुशहाली हो क्योंकि जकात का जो इस्लाम में रखा गया है उसका मतलब आर्थिक तौर पर कमजोर को ऊपर उठाना है इसलिए इस महीने में सवाब सत्तर गुणा हो जाता है ताकि उन्होंने देश की तरक्की और खुश हाली की भी दुआ की