April 18, 2025, 11:23 pm
spot_imgspot_img

सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड ने मिजोरम और नई दिल्ली में 2 नए एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर्स के साथ उपस्थिति का विस्तार किया

मुंबई। सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड (NSE: CELLECOR), भारत के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में अग्रणी, गर्व से मिजोरम और नई दिल्ली में दो नए एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर्स खोलने की घोषणा करता है। ये ओपनिंग विविध बाज़ारों को अपनाने, प्रमुख क्षेत्रों में अपनी पहुंच का विस्तार करने और विभिन्न बाज़ारों में अपनी रीच, क्वॉलिटी और इनोवेशन के प्रति अपने कमिटमेंट को रिफ्लेक्ट करने के लिए सेलेकोर की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाते हैं।

मिजोरम एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर सेलेकोर के फुटप्रिंट को भारत की उत्तरपूर्वी सीमा तक फैलाता है, जो अत्याधुनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की पेशकश करने के लिए ज्योग्राफिकल अंतराल को भरता है। यह एक्सपेंशन अपने फ्रैंचाइज़-बेस्ड मॉडल के द्वारा लोकल एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देते हुए, देश-भर में उपभोक्ताओं की अनेक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कंपनी के समर्पण को रेखांकित करता है।

यद्यपि नई दिल्ली में एक एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर खोलना सेलेकोर अर्बन मार्केट्स की ओर स्ट्रेटिजिक शिफ्ट का प्रतिनिधित्व करता है, विशेष रूप से युवा डेमोग्राफिक की डायनामिक प्राथमिकताओं को पूरा करता है। यह कदम न केवल हल-चल भरे मेट्रो में सेलेकोर की दृश्यता को बढ़ाता है, बल्कि इसके आने वाले ट्रेंड-सेटिंग प्रीमियम ब्रांड की शुरूआत के लिए भी सेट तैयार करता है, जिसके अंतर्गत लग्ज़री और टेक्नोलॉजीकल सफिस्टकेशन को रीडिफाइन करने की उम्मीद है।

इन नए स्टोरों के साथ, सेलेकोर अब देश-भर में चार एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर्स संचालित करता है, जो मोबाइल, स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन, किचन एप्लायंसेज़, स्मार्ट वियरेबल्स और हेयरेबल्स सहित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की एक क्यूरेटेड रेंज पेश करता है।

हर स्टोर एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स और लिमिटेड-एडिशन आइटम का प्रदर्शन करता है, जो कंज्यूमर्स को इनोवेटिव और डिजायरेबल सॉल्यूशंस देने के लिए सेलेकोर के समर्पण को दर्शाता है। भविष्य को देखते हुए, सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड अपने एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर के विस्तार के लिए कई फ्रेंचाइजी के साथ सक्रिय रूप से चर्चा में लगा हुआ है।

कंपनी की योजना भारत के विभिन्न शहरों में चरणबद्ध तरीके से लगभग 16 अतिरिक्त स्टोर खोलने की है, जिससे स्ट्रेटिजिक ग्रोथ सुनिश्चित होगी और विविध बाज़ारों में सेवा देने की कंपनी की प्रतिबद्धता मज़बूत होगी। सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रवि अग्रवाल ने एक्सपेंशन पर अपनी इनसाइट्स शेयर करते हुए कहा कि: “हम सेलेकोर के एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर को मिजोरम और नई दिल्ली में लाने के लिए उत्साहित हैं, जिससे बॉर्डर रीजन्स और अर्बन हब्स दोनों में हमारी उपस्थिति बढ़ेगी।

हमारा फ्रेंचाइजी मॉडल अद्वितीय कस्टमर एक्सपीरियंसेस देते हुए लोकल पार्टनर्स को हमारे ब्रांड लोकाचार का समर्थन करने के लिए शक्तिशाली बनाता है। नई दिल्ली में लॉन्च एक स्ट्रेटिजिक माइलस्टोन है, क्योंकि हम बढ़ते कंज्यूमर ट्रेंड के साथ ताल-मेल बिठा रहे हैं और अपने विशिष्ट ब्रांड की शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं।”

सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड इनोवेशन, सामर्थ्य और ग्राहक संतुष्टि के प्रति मज़बूत प्रतिबद्धता द्वारा संचालित रिटेल एक्सीलेंस के स्टैंडर्ड को ऊपर उठाने के अपने मिशन में दृढ़ है।

इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बिज़नेस में

सेलेकोर गैजेट्स की यात्रा और मोबाइल फीचर फोन, स्मार्टवॉच, टीडब्ल्यूएस (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) ईयरबड्स, नेकबैंड और एलईडी टीवी सहित अपने स्वयं के ब्रांड में प्रोडक्ट्स की बिक्री-विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक असेंबलर्स और मैन्युफैक्चरर से आउटसोर्स, 2012 में शुरू हुई मेसर्स यूनिटी कम्युनिकेशंस-इसके संस्थापक रवि अग्रवाल की स्वामित्व वाली फर्म है।

कंपनी को एक स्थायी सस्टेनेबल बिज़नेस स्ट्रेटजी के साथ प्रचारित और प्रबंधित किया जाता है, जिसमें कंपनी का लक्ष्य किफायती कीमतों पर क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स देने के उद्देश्य से सोर्सिंग, प्रोड्यूसिंग और मार्केटिंग के मॉडर्न बिज़नेस एप्रोच के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग में अंतर्निहित व्यावसायिक क्षमता को एकीकृत करना है।

आज, सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में एक अग्रणी नाम है, जो अपनी इनोवेटिव और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। खुशियों को किफायती बनाने की प्रतिबद्धता के साथ, सेलेकोर मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, स्पीकर्स, नेकबैंड, टीडब्ल्यूएस, साउंडबार, स्मार्टवॉच, वॉशिंग मशीन, एसी और कई अन्य प्रोडक्ट्स सहित विविध रेंज प्रस्तुत करता है।

कंपनी की प्रतिभूतियां NSE EMERGE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का SME प्लेटफ़ॉर्म) पर स्क्रिप कोड: CELLECOR के साथ सूचीबद्ध हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles