जयपुर/भीलवाड़ा। lराजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान ने क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा (राज.) नरेश बुन्देल ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ विरोधी अभियान के क्रम में सीबीएन भीलवाड़ा के अधिकारियों की एक निवारक टीम ने गांव बिड का खेड़ा (मानपुरा) रोड, तहसील-मांडलगढ़, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) के पास त्रिवेणी-जहाजपुर में राजस्थान रोडवेज बस में एक व्यक्ति को रोका और तीन बैगों में 49.640 किलोग्राम वजन का क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर जब्त किया।
जिसे उत्तर प्रदेश का एक तस्कर त्रिवेणी (मांडलगढ़) से जयपुर के लिए राजस्थान रोडवेज बस में क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर लेकर आएगा और वह उक्त डोडा चूरा पाउडर लुधियाना (पंजाब) के एक तस्कर को देगा।
सीबीएन भीलवाड़ा के अधिकारियों की टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और रोडवेज बस की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद एक व्यक्ति को रोका और बस में अच्छी तरह से तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप तीन बैगों में 49.640 किलोग्राम क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर बरामद हुआ।