जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ज्योति नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचर राहुल कुमार साहू को गिरफ्तार किया हैै। साथ ही पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने तीन वारदात करना स्वीकार किया है। एक आरोपित पूर्व में थाना शिप्रापथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अरशद अली ने बताया कि सीएसटी ने ज्योति नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचर राहुल कुमार साहू निवासी चाकसू जयपुर हाल निवारू रोड करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है। इसका एक अन्य साथी सोनू पासवान पूर्व में शिप्रापथ थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपित राहुल कुमार साहू ने मानसरोवर, ज्योति नगर एवं चित्रकूट में तीन चेन स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपित जेल में रहने के दौरान सोनू पासवान के सम्पर्क में आकर चैन की वारदात करना शुरू किया था। आरोपी राहुल कुमार साहू के विरुद्ध पूर्व में स्नैचिंग और चोरी के दो प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।