जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस कस्टडी से एक चेन स्नेचर द्वारा भागने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि बीच रास्ते में चेन स्नेचर ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर बोलेरो से उतरा और पुलिसकर्मी पर हमला करते हुए भाग गया। पुलिसकर्मियों के पीछा करने के दौरान चेन स्नेचर रेलवे ट्रैक पर गिरकर घायल हो गया,जिससे उसके पैर में चोट लग ई। पुलिस ने आरोपित घायल चेन स्नेचर पकडा और अस्पताल में इलाज करवाया। वहीं पुलिस ने आरोपित चेन स्नेचर के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग के मामले में आरोपित मोहम्मद अबरार (22) निवासी कोतवाली सीकर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपित मोहम्मद अबरार से मिली सूचना पर साथी को पकड़ने के साथ ही लूटी गई चेन बरामदगी करनी थी। जिसके चलते हेड कांस्टेबल रतिराम, कांस्टेबल अनिल कुमार व सुशील कुमार और कांस्टेबल ड्राइवर सत्यप्रकाश आरोपित मोहम्मद अबरार को बोलेरो में लेकर रवाना हुए।
जहां पुलिस ने चेन स्नेचर मोहम्मद अबरार के बताए गए इशारे अनुसार चौमू हाउस सर्किल, सिंधी कैंप, चांदपोल, शास्त्री नगर पर साथी बदमाश अब्दुल कलाम की संभावित ठिकानों पर तलाश की गई। संभावित ठिकानों पर दबिश देने पर भी साथी बदमाश अब्दुल कलाम नहीं मिला। इस पर बाईस गोदाम पुलिया के नीचे परिवहन मार्ग पर अब्दुल कलाम के एक ओर ठिकाने पर दबिश देने पुलिस टीम उसे लेकर पहुंची। जहां आरोपित मोहम्मद अबरार ने टॉयलेट लगने का बहाना बनाया और पुलिसकर्मियों को बोलेरो रोकने को कहा।
इस पर कांस्टेबल अनिल कुमार और सुशील कुमार आरोपित मोहम्मद अबरार को रेलवे लाइन के पास टॉयलेट कराने ले गए। इसी दौरान आरोपित मोहम्मद अबरार ने कांस्टेबल सुशील कुमार के पेट में मुक्का मारकर धक्का देकर नीचे जमीन पर गिराते हुए भोजपुरा कच्ची बस्ती की तरफ टूटी रेलवे बाउंड्री वॉल से रेलवे लाइन की ओर भाग निकला। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया।
पीछा करते समय रेलवे लाइन में मोहम्मद अबरार का पैर फंसने से गिर गया और उसके पैर के टखने में चोट लग गई। पुलिस टीम ने उसे पकड़ एसएमएस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद थाने लेकर पहुंची। जहां पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद अबरार के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश का मामला दर्ज किया।