जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में लिप्त एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिनसे वारदात में इस्तेमाल चोरी की एक बाइक भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश राजकुमार उर्फ राज, मंगल शर्मा और चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार विष्णु सोनी को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। इसके अलावा पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने वैशाली नगर, चित्रकूट झोटवाड़ा, करणी विहार, श्याम नगर, महेश नगर,सोडाला, मानसरोवर थाना इलाके में डेढ़ दर्जन चेन स्नैचिंग और पर्स स्नैचिंग करना कबूल किया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित वारदात के लिए चोरी की हुई बाईक पर सुबह के समय जयपुर की गलियों में घूमते रहते थे।
जैसे ही कोई अकेली महिला दिखती जिसके गले में सोने की चेन हो या कोई पर्स हो उसका पीछा कर उसकी चैन या पर्स लूट कर बाईक से भाग जाते थे। उससे मिलने वाले पैसे से नशा और मोज मस्ती के काम करते थे। जानकारी में सामने आया है कि पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी। पीछा करने पर तेज बाइक दौड़ते समय दोनों बदमाश बाइक से गिर गए और दोनों बदमाशों के हाथ-पैरों में गंभीर चोट लग गई। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।