जयपुर। चेटीचंड सिंधी मेला समिति,महानगर जयपुर के नवीन कार्यालय का उद्घाटन श्री अमरापुर दरबार के संत मोनू राम महाराज के सानिध्य में रविवार इंदिरा बाजार स्थित डूंगरी हाऊस में हुआ। भगवान गणेश जी और भगवान झूलेलाल जी की पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ हुआ। समिति अध्यक्ष दिलीप हरदासानी और महासचिव दिलीप पारवानी ने संत मोनू राम को पखर पहना कर उनका आशीर्वाद लिया।
संत करनि कुलअ जा कल्याण ,राम नाम जो छंडो लगाए …. पल्लव प्रार्थना कर सभी के कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर संत मोनू राम महाराज ने कहा कि चेटीचंड एकता का मेला है, इस मेले को सभी समाज बंधु मिल कर मनाएं ,उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जयपुर शहर की सभी पंचायतें चेटीचंड के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा में अपनी झांकियां भिजवाएं तथा पंचायत के सभी सदस्य कार्यक्रमों में शामिल हों।
चेटीचंड 30 मार्च को
संत मोनू महाराज ने बताया कि इस वर्ष चेटीचंड 30 मार्च को है। जिसके कारण चेटीचंड तक कार्यालय प्रतिदिन खुलेगा ,कार्यक्रमों की योजना और क्रियान्वयन इसी कार्यालय से किया जाएगा। इस अवसर पर गुलाब कोरानी को झांकी सचिव घोषित किया गया है।
ये गणमान्य लोग रहे उपस्थित
वित्त समिति के कन्हैया लाल लखवानी,नारायण रामचंदानी ,निहाल चंद ,प्रकाश चंदवानी, राधा कृष्ण सावलानी ,मनोज भंभानी,अर्जुन वाधवानी का शॉल पहना कर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में कमल आसवानी संगठन महासचिव,दिलीप भूरानी पखवाड़ा सचिव, दीपक कुमार डूलानी कोषाध्यक्ष सहित मोहन नानकानी,जवाहर लाल बालानी ,श्याम पारवानी,हेमंत ठारवानी ,सुरेश जयचंदानी ,ईश्वर बच्चानी ,नरेंद्र मूलचंदानी ,हरीश असरानी ,विजय वाधवानी, कन्हैया लाल मेठवानी, प्रदीप मेठवानी ,अर्जुन मेहरचंदानी, विनय वसंदानी,देव सागर ,जय आसनानी,दिलीप अलवानी ,किशोर शर्मा ,किशोर वासवानी मातृ शक्ति की सुनीता विशनानी ,ऊषा वाधवा ,ज्योति बागवानी ,सोनिया उधानी , सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।