जयपुर। चेटीचंड सिंधी मेला समिति के तत्वावधान में चेटीचंड सिंधी मेला 9 अप्रेल को विभिन्न झूलेलाल मंदिरों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मेला समिति 3 मार्च रविवार को गणेश जी महाराज को निमंत्रण देंगी। समिति अध्यक्ष अशोक सेवानी ने बताया कि रविवार 3 मार्च को प्रात 8 बजे श्री मोती डूंगरी स्थित श्री गणेश जी महाराज को मोदक ,पुष्प और दुर्वा अर्पित कर चेटीचंड कार्यक्रमों की सफलता की प्रार्थना करेंगी। गणेश जी महाराज को सिंधी शहनाई और ढोल पर डांडिए खड़का कर रिझाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक दिलीप पारवानी ने बताया कि विनायक पूजन के पश्चात सभी वाहन रैली द्वारा मालवीय नगर सेक्टर – स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पहुंचेंगे । तुलसी संगतानी ने बताया कि वहां वरूणावतार श्री झूलेलाल जी का पूजन किया जाएगा। जिसमें जल और ज्योति की आराधना की जाएगी। पल्लव प्रार्थना कर कार्यक्रमों की सफलता की कामना की जाएगी।