जयपुर। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में अन्नकूट महोत्सव शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में मनाया गया श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि दोपहर दो से पाँच बजे तक महोत्सव में गिर्राज महाराज की पदावलीयो के साथ ठाकुर जी के छवि शृगार के पदों का गायन हुआ ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार को छप्पन भोग की झांकी सजाकर नवीन अन्न से तैयार पकवानों का भोग लगाया शाम पांच से रात्रि दस बजे तक अन्नकूट महोत्सव के प्रसाद का वितरण किया गया श्री सरस निकुंज में प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था भक्तों ने संभाली । इस मौके श्री सरस परिकर को फूलों बांदरवाल और विशेष लाइटिंग से पूरे परिकर को सजाया गया
- Advertisement -