जयपुर। श्री हितेश्वर महादेव जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के द्वारा संपूर्ण पूर्वांचल एवं समस्त सनातनियों का एक विशेष बैठक आयोजित किया गगया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । बैठक में उपस्थित सभी समाजों के पदाधिकारियों ने अपना विचार व सुझाव प्रकट किया । सभी ने अपने-अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया । जहां पर छठ माता का मंदिर का निर्माण होगा उस जगह को सबसे पहले साफ सफाई के पूरी व्यवस्था सही ढंग से होना चाहिए। झोटवाड़ा स्थित नारायणपुरी पार्क में छठ माता मंदिर की निर्माण किया जाएगा।
सर्व समाज में बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने मंदिर निर्माण के लिए अपने सुझावों से अवगत कराया और सभी उपस्थित जन समूह को तन मन धन से सहयोग करने की अपील किया गया । बिहार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा भी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश बिहार संयुक्त समाज के प्रवक्ता उमेश पांडे ने भी अपनी उद्घोषण में सभी से सहयोग करने को कहा ।
अखिल भारतीय दांगी समाज संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह एवं उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, वार्ड संख्या 28 के पार्षद दुर्गेश नंदिनी ने बताई की मंदिर निर्माण के लिए बिल्कुल प्रयास में है और मंदिर निर्माण के लिए राशि भी उपलब्ध कराएंगे। विश्व हिंदू परिषद के जयपुर महानगर महामंत्री राकेश शर्मा एवं श्री हितेश्वर महादेव मंदिर जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह , कोषाध्यक्ष पवन कुमार एवं सचिव सूर्य भूषण सिंह उपस्थित रहे ।
उपस्थित उद्योगपति समाजसेवी एवं सनातनियों ने बढ़ चढ़कर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने का विश्वास दिलाया । बिहार के औरंगाबाद जिला में देव धाम पर सूर्य भगवान की पहला मंदिर स्थापित है यह दूसरा मंदिर राजस्थान के जयपुर में छठ माता मंदिर बनाया जाएगा।जिसमें कार्तिक मास में डाला छठ महापर्व और चैत माह में चैती छठ का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा ।