January 15, 2025, 4:34 pm
spot_imgspot_img

मुख्यमंत्री और मंत्री नहीं करते जनसुनवाई, मकान तोड़ने की बुलडोजर कार्यवाही का विरोध करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता : खाचरियावास

जयपुर। कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइंस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा जयपुर से विधायक होने के बावजूद जयपुर के साथ भाजपा की सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर उपमुख्यमंत्री के विद्याधर नगर और दूदू की हालत सबसे ज्यादा खराब है की आज तक 1 वर्ष होने के बावजूद सड़कों के खड्डे तक नहीं भरे गए हैं ।

पूरे जयपुर में ट्रैफिक की सबसे ज्यादा समस्या है पूरे दिन जयपुर में लोग जाम में फंसे रहते हैं । खुलेआम पुलिस के लोग महिलाओं को घरों में घुसकर पिटाई कर रहे हैं। उनकी इज्जत पर हमला किया जा रहा है और इन्हीं की पार्टी के नेता पुलिस के साथ जाकर महिलाओं की इज्जत पर हमला कर रहे हैं।

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार के नेता यदि पुलिस की ताकत का सरकार के दम पर गलत इस्तेमाल करेंगे तो कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं की सुरक्षा के लिए सामने आकर पुलिस से टकराने से पीछे नहीं हटेंगे । उन्होंने कहा कि जेडीए सहित सभी ऑफिसों में आम आदमी के घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।

अब पास बनाना जरूरी कर दिया गया है। सरकार की सरकारी कार्यालय में आम नागरिक के जाने के लिए की गई पास की व्यवस्था पूरी तरह से गैरकानूनी है इससे कांग्रेस का कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करेंगे क्योंकि पिछले 1 वर्ष में सरकार के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों ने अपने दरवाजे बंद कर रखें मुख्यमंत्री ने तो एक वर्ष में शुरू के तीन दिन जनसुनवाई की थी।

उसके बाद जनसुनवाई पूरी तरह से बंद कर दी गई है खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा की बुलडोजर कार्यवाही का सभी जगह विरोध करेंगे । क्योंकि बुलडोजर गैर कानूनी तरीके से चलाया जा रहा है। सांगानेर में 2000 हिंदुओं के मकान और दुकान तोड़ दिए एक को भी मुआवजा नहीं दिया गया।

शास्त्री नगर में आरपीए के पास भी हिंदुओं को भाजपा ने बुलडोजर से कुचल दिया, भाजपा जो नाटक कर रही है । वह चलने वाला नहीं है बिना मुआवजे के किसी भी तरह की तोड़फोड़ कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles