जयपुर। राजधानी जयपुर में पतंग महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भगवान राम के स्लोगन से रचित पतंगों का विमोचन पतंग उड़ा कर की। भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ,राजस्थान व कार्यक्रम संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने निज आवास पर पधारे मुख्यमंत्री का तिलक लगा कर शाल व दुपट्टा ओढ़ाकर तथा पतंग भेंट कर अभिंनंदन किया।
मंगोड़ीवाला ने बताया कि पिछले चार दशक से उनके पिताजी स्व.मोहनदास अग्रवाल ने धार्मिक परम्परा पर मकर संक्रान्ति पर्व मनाया। जिसमें जयपुर के प्रमुख राजनीतिज्ञ,समाजसेवी व धर्मबंघुओ सहित प्रमुख उधोगपति व व्यापारी तथा ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी शख़्सियत पतंग महोत्सव में भाग लेते है। पतंग महोत्सव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सी पी जोशी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वॅदी,गौ पालन मंत्री जोगाराम कुमावत,मेयर डॉ़.सौम्या गुर्जर,कांग्रेस नेता वैभव गहलोत प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच,श्रवण बगड़ी,शिवपुरी मध्य प्रदेश से विधायक देवेन्द्र जैन,विधायक गोपाल शर्मा,विधायक प्रत्याशी चन्द्र मोहन बटवाड़ा,रवि नैय्यर ,पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल,भाजपा नेता मुकेश विजय,लोकेश जोशी,शशांक जैन,सुमरे मोसूण,अंकुर मोदी,अनिल जैन आदि ने भक्ति भजनों को गाते हुये व लाईव म्यूज़िक धुन पर एक छत से दर्जनों पतंगों को एक साथ आसमान में उड़ाते हुये पेंच लड़ाये और वो काटा तथा जय श्री राम के नारे से गुंजायमान कर दिया।