जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा’ ‘स्वच्छ राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर हैनिमन चौरिटेबल मिशन सोसाइटी(एचसीएमएस) की सचिव मोनिका गुप्ता ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर और रक्षा सूत्र बांधा ।
इस कार्यक्रम में कचरे से बने उत्पादों के तीस स्टॉल स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए, जिनमें जयपुर ग्रेटर और एचसीएमएस द्वारा लाख,गाय के गोबर और मंदिर के फूलों के अपशिष्ट से बनाए गए विभिन्न उत्पादों ने सभी का ध्यान खींचा। लाख की चूड़ियां, दीपक,हवन सामग्री, धूपबत्ती, राखी आदि जैसे उत्पादों ने न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दिया है बल्कि स्थानीय कारीगरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।
मुख्यमंत्री ने जयपुर नगर निगम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की स्वच्छता अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस तरह के नवाचार से न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
एचसीएमएस के सचिव ने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से कचरे को उपयोगी उत्पादों में बदलकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण दोनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से राजस्थान को एक स्वच्छ और समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा। इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य मंजू शर्मा संसद सदस्य जयपुर, राजस्थान, गोपाल शर्मा विधायक, सिविल लाइंस (जयपुर), नगर निगम जयपुर ग्रेटर के महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, नगर निगम जयपुर ग्रेटर आयुक्त रुक्मणि रियाड, जयपुर हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराना और उप आयुक्त नवीन भारद्वाज उपस्थित रहे।