जयपुर। बसंत पंचमी उत्सव के उपलक्ष्य सरकारी और निजी विद्यालयों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की गई। इस अवसर पर अध्यापकों –अध्यापिकाओं ने बच्चों मां सरस्वती की प्रतिमा पर माला अर्पण कर उनकी वंदना की ।इस अवसर कई स्कूलों में बच्चों को पीले वस्त्र में बुलाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने भी हाथ जोड़कर मां सरस्वती की आराधना की।
भांकरोटा स्थित जेपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों ने सरस्वती पूजन कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। प्रधानाध्यापक नाथूलाल जलुथरिया ने तथा डायरेक्टर आनंद गुप्ता ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । रजनी विहार स्थित द मदर’एस टच किड्स एकेडमी में बच्चों ने सरस्वती मां की पूजा की तथा प्रिंसिपल कृष्ण चंद्र शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुरलीपुरा स्थित संस्कृति चिल्ड्रन एकेडमी में विद्यालय के सचिव आयुष शर्मा ने सरस्वती पूजा कर हवन किया। बच्चों ने आहुतियां अर्पित की। विद्यालय प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि मां सरस्वती विद्या, कला, संगीत की देवी है। इसलिए विद्या की शुरुआत और विद्यावन बनने के लिए मां की आराधना अत्यंत आवश्यक है।इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया।