जयपुर। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर का सबसे बड़ा कल्चरल कार्निवाल हेरिटेज फेस्ट बड़े ही उल्लास के साथ चल रहा है जिसमे जयपुर के अलग अलग स्कूलों के हज़ारों बच्चे रोज़ अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं। आज के दिन बहुत ही ख़ास प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे बच्चों ने भगवान् श्री राम, सीता और रामायण के चरित्रों की वेशभूषा को धारण किया।
मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने कहा की “यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब जयपुर शहर भगवान् राम के पवित्र आगमन के इस महत्वपूर्ण मौके पर हरे कृष्ण मूवमेंट के साथ इस उत्कृष्ट कल्चरल आयोजन का हिस्सा बन रहा है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि इस फेस्ट के माध्यम से नए पीढ़ी हमारी सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूक हो पाएगी”।
निर्णायक मंडल में ओमप्रकश शर्मा पत्रिका टीवी, दीपक टाटिया, दीपक गोस्वामी और हिम्मत सिंह थे जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुति के लिए उनका उत्साहवर्धन किया| गौरतलब है कि हरे कृष्ण मूवमेंट का हेरिटेज फेस्ट जयपुर का सबसे बड़ा कल्चरल कार्निवाल है जिसमे हर साल शहर के अलग अलग स्कूलों के हज़ारों बच्चे भाग लेते हैं और इस बार यह फेस्ट श्री राम की थीम पर है। विजेताओं को इनाम में छह लाख तक के पुरस्कार मिलेंगे।