जयपुर। जगतपुरा में स्थित अक्षय पात्र मंदिर में हरे कृष्णा मूवमेंट के तत्वावधान में आयोजित हरे कृष्ण कल्चर कैंप में बच्चे अपनी गर्मी की छुट्टियों को सार्थक बनाने में जुटे हुए है। वहीं आध्यात्मिक कल्चर से बच्चों को जोड़ने के हरे कृष्ण मूवमेंट हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है। हरे कृष्ण मूवमेंट की ओर से गुरुवार को बच्चों को कैंप के माध्यम से हिंगोनिया गौ पुनर्वास में आध्यात्मिक यात्रा करवाई गई।
इस यात्रा में बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। आध्यात्मिक यात्रा जगतपुरा स्थित कृष्ण बलराम मंदिर से सुबह 7 बजे हिंगोनिया गौशाला के लिए रवाना हुई। हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में बच्चों को गाय के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। इन दिनों हरे कृष्ण कल्चर कैंप का दूसरा बैच चल रहा है और इसका समापन रविवार जून को मेगा टैलेंट शो के साथ होगा जिसमे बच्चे स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।