जयपुर। रीको एरिया के सरना डूंगर में स्थित श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल के बच्चों ने अपना लीडर चुनकर डेमोक्रेटिक प्रक्रिया संपन्न की। ये इन्वेस्टीचर प्रक्रिया 19 जुलाई को नामांकन के साथ शुरू हुई और 30 जुलाई को शपथ ग्रहण के साथ संपन्न हो गई। छात्र-छात्राओं ने मिलकर स्कूल के हेड बॉय, हेड गर्ल, सीसीए और स्पोर्ट्स हेड का चयन किया।
पार्थ और भूमिका ने क्रमशः हेड बॉय और हेल्थ गर्ल की जिम्मेदारी निभाने की शपथ ली। वहीं, आयुषी और वरुण गौर क्रमशः सीसीए और स्पोर्ट्स हेड बने। विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान हाउस कैप्टन ने भी अपना कार्य निष्ठा से करने की शपथ ली। इस दौरान मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एसपीएस कटेवा व कमला कटेवा, भावना सिरोही जोनल कार्डिनेटर, प्रधानाचार्या सोनिया शर्मा, डीन राहुल खंडेलवाल और रीजनल इंचार्ज संदीप पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एग्जीक्यूटिव डीन शिवा कुमार और निवास राव, ए.जी.एम. अंशुल सक्सेना व असिस्टेंट ए.जी.एम चंद्रभान सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम का संपादन हुआ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों में अभी से चुनाव की चेतना डालना ही लोकतंत्र की पहचान है। उन्होंने कहा श्री चेतन्या स्कूल ने लोकतंत्र को भलीभाँति परिभाषित किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व गायन द्वारा सभी का मन मोह लिया।सोनिया शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि बच्चे अभी से इलेक्ट और सिलेक्ट के बीच का अंतर अच्छे से समझ सकें। उन्होंने कहा कि इससे सबसे बड़ा फायदा इन बच्चों के साथ देश का होगा क्योंकि जब यह अपने देश और समाज के लिए वोटिंग करेंगे तो फिर यह सही कैंडिडेट को चयनित कर सकेंगे। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ किया गया।