December 23, 2024, 11:29 pm
spot_imgspot_img

बच्चों की वीणा वाटिका ऑनलाइन इंटरनेशनल ड्राइंग प्रतियोगिता हुई शुरू

जयपुर। वीणा वाटिका द्वारा “My Buddy Nature” विषय पर एक बार फिर “वीणा वाटिका ऑनलाइन इंटरनेशनल ड्राइंग प्रतियोगिता” शुरू हो चुकी है। इसका मुख्य उद्देश्य है की बच्चे प्रकृति को अपने दोस्त की तरह समझे और इस अनमोल धरोहर को जागरूक होकर अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। “My Buddy Nature” थम को लेकर एक शानदार गाना भी बनाया गया है जो YouTube, Instagram Reels, Spotify, Amazon Music, iTunes, आदि सभी म्यूजिकल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

इस प्रतियोगिता में एंट्री अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। बच्चों की सोच उन्मुक्त होती है और उनके द्वारा रची हुई हर चीज एक नई सोच और जीवन के हर एक पहलू को एक नई दिशा देती है। इसीलिए इस प्रतियोगिता में 5 से 15 साल तक के बच्चे अपनी ड्रॉइंग भेज सकते हैं। बच्चे अपनी ड्रॉइंग www.veenavatika.org वेबसाइट पर जाकर सबमिट कर सकते हैं। विजेता प्रतियोगियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही उनकी पेंटिंग्स को यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी दिखाया जाएगा।

वीणा वाटिका का शुरू से ही जनसाधारण को प्रकृति के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य रहा है। वीणा वाटिका इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए बच्चे 30 जून 2024 तक अपनी पेंटिंग्स https://tinyurl.com/2kcdcvtk ऑनलाइन फॉर्म के द्वारा भेज सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles