जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने ने शुक्रवार को जयपुर में करणी विहार थाना पुलिस के सहयोग से सिरसी रोड पर एक पिकअप से राजस्थान निर्मित देशी शराब की 73 पेटियां बरामद कर तीन तस्करों को पकड़ा है। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार तस्कर स्प्रिट से देशी शराब तैयार कर जयपुर-अजमेर में सप्लाई करते हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीमों को अलग-अलग शहरों में रवाना कर सूचना संकलित की जा रही है। इसी कडी शुक्रवार को टीम ने थाना करणी विहार पुलिस के सहयोग से सिरसी रोड पर एक पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें अवैध देशी शराब के 73 कार्टून मिले। इस पर पिकअप में सवार नागौर जिले के आरोपियों श्रवण बावरी (33) व नेमी चंद नायक (21) निवासी उचेरिया थाना मकराना एवं गोविंद उर्फ गोपी लूहार (29) निवासी देवरी थाना मकराना को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने देशी शराब मय पिकअप को जब्त कर लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी नागौर जिले में अपने गांव में स्पिरिट से नकली देशी शराब तैयार राजस्थान ब्रांड की देशी शराब घूमर के पव्वों में पैकिंग कर जयपुर-अजमेर के अपने एजेंटों को सप्लाई करते हैं। बाद में यह एजेंट कच्ची बस्तियों में जाकर शराब खपा देते है। इस संबंध में आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रामनिवास की मुख्य भूमिका एवं हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा व कांस्टेबल देवेंद्र सिंह की तकनीकी भूमिका रही। इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित टीम के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व कमल सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा व कांस्टेबल चालक विश्राम का सराहनीय सहयोग रहा।