जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने पाली जिले के रानी थाना इलाके में संचालित एक नकली देशी घी के कारखाने में स्थानीय पुलिस व रसद विभाग की टीम को साथ लेकर छापा मारा। मौके से 2500 लीटर नकली देशी घी बरामद किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एम एन ने बताया कि पाली जिले में नकली घी बनाये जाने का कारखाना संचालित होने की सूचना पर एक टीम को रवाना किया गया।

इसके बाद डीएफओ पाली व थाना रानी पुलिस टीम को साथ लेकर स्टेशन रोड स्थित पार्श्व फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में छापा मारा गया। फैक्ट्री से करीब 2500 लीटर नकली की बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में घी नकली होने की आशंका पर रसद विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिये गये। फैक्ट्री में मिले सामान को जब्त कर नष्टीकरण योग्य बदबूदार घी को नष्ट किया गया।
एमएन ने बताया कि इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल, महेश कुमार, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़, कांस्टेबल नरेश कुमार व चालक सुरेश कुमार की विशेष भूमिका रही, वहीं टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया। एसएचओ थाना रानी मय टीम एवं रसद विभाग की टीम की सराहनीय भूमिका रही।