स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज हाथोज धाम विधायक हवामहल जी के नेतृत्व में तीसरे दिन विभिन्न पार्कों में स्वच्छता का कार्य किया। सार्वजनिक पार्कों के अंदर व बाहर की स्वच्छता का कार्य किया। जल महल मंडल में विभिन्न पार्कों में वार्डों में सफाई का कार्य किया गया जिसमें सुरेश चंद्र स्मृति पार्क जोरावर सिंह ,दो नंबर बस स्टैंड सरकारी विद्यालय के पास पार्क जयसिंहपुरा खोर, वार्ड नंबर 13 में श्मशान ,व शिव मंदिर, वार्ड नंबर 12 में सिख गुरुद्वारा चुंगी, वार्ड नंबर 11 में शिव मंदिर गुर्जर घाटी चौक, वार्ड नंबर 10 में विभिन्न स्थल पर सफाई का कार्य। आसपास सफाई कार्य किया।
इसी क्रम में पोंड्रिक मंडल में भी स्वच्छता का कार्यक्रम किया जिसमें पांडिक पार्क , जय निवास उद्यान ,अग्रसेन पार्क, रोचिज गार्डन, लवकुश गार्डन गंगापोल ,इत्यादि पार्कों के अंदर और बाहर स्वच्छता की गई। शास्त्री नगर मंडल के द्वारा भी वार्ड नंबर 5 भोमिया जी महाराज का मंदिर व पार्क में, स्वच्छता का कार्यक्रम वार्ड 17 में खंडेलवाल चौराहा पार्क पीएफ विद्यालय, में सफाई वार्ड नंबर 17 में खंडेलवाल कोना अशोक व्यास, के सामने स्वच्छता का कार्य वार्ड 18 में टिलेश्वर महादेव मंदिर, के आसपास क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य महाराज श्री ने बताया की भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के उपलक्ष पर आयोजित तीन दिवसीय सुशासन स्वच्छता अभियान हमारे विधानसभा क्षेत्र हवामहल के प्रत्येक पार्क विद्यालय विभिन्न धार्मिक स्थलों स्मारकों पर स्वच्छता का कार्य किया गया। और हमारे विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं व संगठनों के द्वारा स्वच्छता का कार्य मैं सविनय सहभागी निभाकर अपना सहयोग किया।
के इसके अंतर्गत भाजपा जयपुर शहर द्वारा तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत हमने की तीन दिवस की स्वच्छता को हमने सभी के साथ मिलकर के संपूर्ण किया है। माननीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश है कि स्वच्छ प्रदेश और नव वर्ष मेरा सपना स्वच्छ जयपुर हो। प्रदेश जिला मंडल पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी ,महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, एस सी मोर्चा एसटी मोर्चा,सामाजिक संगठन, व्यापार मंडल, मंडल अध्यक्ष , संयोजक ,मंडल महामंत्री, तीनों मंडलों के सभी पदाधिकारी और मौजूद रहे।