जयपुर। श्री शिव महापुराण कथा समिति के आगामी 4 अगस्त को होने वाले सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक पोस्टर का विमोचन समिति के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा हरियाणा के प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां ने किया।
यह कार्यक्रम अनंतम मैरिज गार्डन सीकर रोड पर 4 अगस्त को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। इस बार का पूजन श्रावण अमावस्या पर भगवान भोलेनाथ, पितरों के पूजन और पितृ कृपा के संकल्प के साथ किया जाएगा । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेश शास्त्री , महामंत्री अरुण खटोड़ , कार्यक्रम संयोजक मनोज पंसारी, सहसंयोजक राम कोडिया समिति के उपमुख्य संरक्षक मोहन अग्रवाल (मुकेश टेंट हाउस ), पूर्व पार्षद अजय यादव , उमेश साबू, पार्षद रवि सैनी, नरेश कश्यप , चंद्र प्रकाश खंडेलवाल ,कपिल शर्मा , कैलाश रावत,राजेश कंदोई, अनिल खटोड़, धर्मेंद्र सोनी, सुधाकर पुरोहित , जतिन बाहेती, सुरेंद्र नरूका, रामबाबू शर्मा, चेतन कुमावत , चंद्र प्रकाश खंडेलवाल, रवि गुप्ता, बाल किशन शर्मा , श्याम गुप्ता,रामबाबू शर्मा सहित अन्य सभी समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।