जयपुर । गंगा दशमी पर आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से संसार चंद्र रोड स्थित माधो बिहारी मंदिर में 26 ब्राह्मण बटुकों का सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार हुआ । धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि पूजा-अर्चना और हवन के बाद गोविंद देव जी मंदिर के मानस गोस्वामी, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, गढ़ गणेश मंदिर महंत प्रदीप औदिच्य के सान्निध्य में अभिजीत मुहूर्त में बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार करवाया । कार्यक्रम में गोविन्द देव जी के प्रवक्ता मानस गोस्वामी, अलबेली माधुरी शरण जी महाराज, प्रवीण भैया पंचांग कर्ता आदित्य मोहन,पं सुरेश मिश्रा, राम रजदास महाराज, महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज गढ़ गणेश मन्दिर महन्त प्रदीप औदिच्य के सान्निध्य में संपन्न हुआ । अश्विनी चतुर्वेदी डा प्रशान्त शर्मा के निर्देशन में यज्ञोपवीत संस्कारसम्पन्न हुआ । अतिथियों का सम्मान भोजन प्रसादी कार्यक्रम के अंत में हुई।
- Advertisement -