जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में परिचित युवक के कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी परिचित ने उसके साथ मारपीट की। अब आरोपित अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता आ रहा है। इस संबंध में रामनगरिया थाने में पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि जगतपुरा निवासी 23 वर्षीय एक युवती ने ने मामला दर्ज करवाया है कि वह प्राइवेट कॉलेज में पढाई करती है। आरोपित दिनेश कुमार परिचित होने के कारण घर पर आना-जाना था। पीडिता आरोप है कि करीब डेढ़ साल पहले आरोपित दिनेश घर पर परिजनों से मिलने आया था। परिजनों के घर से बाहर होने पर अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। दुष्कर्म कर उसके अश्लील वीडियो बना लिए।
अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। पिछले डेढ़ साल तक ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट करता आ रहा है। आरोपित से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और इसके बाद थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
शादी करने का झांसा देकर बीस दिन तक अलग-अलग जगह ले जाकर नाबालिग लड़की से देहशोषण
एयरपोर्ट थाना इलाके में दोस्ती कर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि मिलने के बहाने आरोपी परिचित उसका अपहरण कर ले गया और पीडिता विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। करीब बीस दिन तक अलग-अलग जगह ले जाकर देहशोषण किया। लापता नाबालिग लड़की की तलाश में पुलिस ने धौलपुर से उसे ढूंढ निकाला। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में आरोपी आकाश जाटव (20) निवासी बसेडी धौलपुर को गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने सोलह वर्षीय बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पिछले बीस दिनों से तलाश में जुटी पुलिस ने उसे धौलपुर से ढूंढ निकाला। नाबालिग लड़की के साथ मिले युवक को भी पुलिस ने पकड़ा। नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी आकाश जाटव के पिता के साथ काम करने के कारण पहले से जानती है।
परिचित होने के कारण उससे बातचीत होती रहती थी। वह काफी समय पहले जयपुर छोड़कर अपने गांव धौलपुर चला गया था। करीब बीस दिन पहले आरोपी ने कॉल कर उसको मिलने बुलाया। मिलने जाने पर शादी का वादा कर अपहरण कर अपने साथ धौलपुर ले गया। धौलपुर ले जाकर आरोपी ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
हैदराबाद और तेलंगाना ले अलग-अलग जगह ले जाकर देहशोषण किया। पैसे खत्म होने पर दोबारा धौलपुर ले आया। नाबालिग पीड़िता ने दुष्कर्म का पता चलने पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने नाबालिग से रेप मामले में आरोपी आकाश जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।