जयपुर। भाद्रपद कृष्ण पक्ष एकादशी गुरुवार को अजा एकादशी के रूप में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई जाएगी। श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर व्रत रखा। एकादशी पर भगवान विष्णु के मंदिरों में ठाकुरजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई गई।
एकादशी पर तीन शुभ संयोग बननेे से बहुत से लोगों ने व्रत रखा। भगवान विष्णु की विशेष आराधना के दिन गुरुवार को एकादशी होने से कई श्रद्धालुओं ने विशेष अनुष्ठान किए। सर्वार्थ सिद्धि और सिद्धि योग बनने से श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा गया।
गायत्री महिला मंडल करधनी की ओर से दो घंटे तक गायत्री महामंत्र का मौन जाप किया गया। किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में करीब 70 लोगों ने 50 हजार गायत्री महामंत्र का जप किया।
श्याम प्रभु के मंदिरों में अखंड ज्योति जलाकर भजनों से रिझाया गया। रामगंज बाजार के कांवटियों का खुर्रा स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में श्याम प्रभु का श्रृंगार किया गया। श्री श्याम ज्योति भजन संध्या परिवार की ओर से एकादशी अरदास कीर्तन किया गया। राजेन्द्र सैनी, मनोज पारीक, दिनेश संगम, राहुल खंडेलवाल, कुमार मुकेश, अमर जैतपुरिया सहित अन्य ने भजनों से रिझाया। इस मौके पर नंदोत्सव भी मनाया गया। ठाकुर जी को माखन मिश्री का भोग लगाया गया।
म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से एकादशी पर अग्रवाल फार्म मानसरोवर सेक्टर 113 के श्याम पार्क में श्याम भजन संध्या और नंदोत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि श्याम प्रभु का अनुपम श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। जयपुर के नामी कलाकारों ने बाबा श्याम का गुणगान किया। चौगान स्टेडियम स्थित श्याम मंडल में खाटूनरेश का गुणगान हुआ। शास्त्रीनगर, झोटवाड़ा, वीकेआई, जगतपुरा स्थित श्री श्याम मंदिर में भी एकादशी उत्सव हुआ।