जयपुर। खाटू श्याम प्रभु के वार्षिक फाल्गुन मेले के लिए छोटीकाशी से पदयात्राओं का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को म्हारी झोपड़ी पधारो श्याम संस्था के बैनर तले चांदपोल क्षेत्र से 22वी पदयात्रा रवाना हुई। गाजेबाजे के साथ निकली पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथ में निशान लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। पदयात्रा का मुख्य आकर्षण रथ में सवार बाबा श्याम की झांकी रही आयोजक राजकुमारी कुमावत ने दोनों हाथों में दो निशान लेकर काफी देर तक प्रदक्षिणा की।
पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु एक ही विशेभूषा पहने हुए थे। रंग-बिरंगे निशान हाथ में लिए पदयात्री चांदपोल हनुमान मंदिर और परकोटा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खाटू धाम के लिए रवाना हुई हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने श्याम प्रभु की महाआरती की। पदयात्रा में 300 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल थे। पदयात्रियों ने सीकर रोड पर रात्रि विश्राम किया। पदयात्रा चार मार्च को खाटू धाम पहुंचेगी।