जयपुर। म्हारी झोपड़ी पधारो श्याम संस्था का दो दिवसीय 35 वे वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हुआ । आयोजक राजकुमार कुमावत राजकुमारी कुमावत ने बताया कि इंदिरा बाजार कानजी पुरोहित की गली में वार्षिक महोत्सव के प्रथम दिन लखदातार की ड्राई फ्रूट सूखे मेवे की अलौकिक श्रृंगार झांकी सजाई गई । बाबा के छप्पन भोग की झांकी सजाकर ठंडी तासीर वाले व्यंजनों का भोग लगाया ।
ऊंची पैड़ी हाथोज धाम के महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज ने बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती कर भजन संध्या कि विधिवत शुरुआत की । महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में भजन गायकों ने देर रात तक पुष्प और इत्र वर्षा के बीच श्याम प्रभु का गुणगान किया। भावपूर्ण भजनों की स्वर लहरियों पर श्रोता भक्ति की सरिता में डुबकी लगाते रहे। श्रद्धालुओं ने श्याम प्रभु के दरबार में प्रज्वलित अखंड ज्योत में श्रद्धा की आहुति देकर लखदातार के समक्ष हाजिरी दी । रात भर भक्तों के द्वारा दरबार में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा होती रही ।
आयोजन में पधारे श्याम सेवी संस्थाओं का संस्था परिवार की ओर से बाबा श्याम का दुपट्टा स्मृति चिन्ह प्रसाद देकर सम्मानित किया । आयोजन की दूसरे दिन बाबा श्याम का फूल बंगले में दरबार सजाकर भजन संध्या आयोजित की जाएगी । इस मोके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा बाबा श्याम के महाभोग का भोग लगाया जाएगा । हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी भंडारा प्रसादी ग्रहण करेंगे।