जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था द्वारा एकादशी की मौके पर श्याम पार्क अग्रवाल फार्म 113 सेक्टर में बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सजाकर भजन संध्या आयोजित की गई संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि बाबा श्याम और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना कर 1100 दीपको से भक्तों ने महाआरती की बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रचलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ स्थानीय नामी भजन गायक गोपाल सेन,सागर शर्मा,राज राठौड़ सहित 21 भजन गायको ने बाबा श्याम का गुणगान किया ।
कीर्तन की है रात बाबा आज थान आणो है ।
मेरी शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे ।
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा।
जैसे भजन गाकर बाबा श्याम को रीझाया ।
बाबा श्याम के 56 भोग और फूलों का अनुपम श्रृंगार हुआ । कीर्तन में भक्तों के द्वारा इत्र वर्षा पुष्प वर्षा होती रही । भजन संध्या पूर्ण होने के उपरांत भक्तों ने भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया । आयोजन में भगवत स्वरूप अग्रवाल ललित अग्रवाल प्रीति अग्रवाल ने जयपुर की श्याम सेवी संस्थाओं का माला दुपट्टा प्रसाद स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
श्याम प्राचीन मंदिर कावटियो का खुर्रा में भजन संध्या
श्री श्याम प्राचीन मंदिर कावटियो का खुर्रा रामगंज बाजार में मंदिर महंत प. लोकेश मिश्रा के सानिध्य में एकादशी अरदास कीर्तन हुआ । जिसमें श्री श्याम अलबेला परिवार संस्था द्वारा भजनामृत रस गंगा बहाई गई । कार्यक्रम संयोजक – गजेंद्र शर्मा और गिरधारी लाल अग्रवाल ने बताया कि प .अंश मिश्रा ने बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया।
श्याम बाबा की मनमोहक श्रृंगार झांकी सजाई गई । संस्था अध्यक्ष -दिनेश खंडेलवाल ने बताया की जयपुर के भजन गायकों ने बारी बारी से बाबा के समक्ष अपनी हजारी लगाई । भजन गायक दिनेश गौतम,नीलम बाडोलिया,आदित्य छिपा,योगराज जयसवाल,राहुल,खंडेलवाल, लक्ष्मी सैनी, रविन्द्र सैनी आदि ने भावात्मक भजन गाए । एकादशी अरदास कीर्तन के सभी सदस्यों ने पुष्प और इत्र वर्षा कर नाच कर बाबा श्याम को रीझाया ।