जयपुर। जालौर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर और अजमेर में बारिश के बाद बाढ़ के हालात बने हुए है। लगातार बारिश से यहां का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। प्रशासन और बचाव राहत दल आमजन की मदद करने में जुटे है। प्रदेश में मंगलवार को करीब 15 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को भी पाली, जालौर, जैसलमेर सहित अन्य स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। नागौर में मकान का एक हिस्सा गिरने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई और उसका छोटा भाई और नानी घायल हो गई।
टोंक के टोरड़ी सागर बांध ओवरफ्लो हो गया। बांध के बहाव क्षेत्र में एक रोड़वेज बस बह गई। हादसे में बस चालक लापता है। गनीमत रहीं कि बस में सवारिया नहीं थी। मारवाड़ रीजन बारिश के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। जैसलमेर के किले की दीवार भी ढह गई । मौसम विभाग के अनुसार जालौर में 177, फलौदी में 113, जैसलमेर में 96 और अजमेर में 110 मिमी बारिश मंगलवार सुबह तक दर्ज की गई। बारिश जनित हादसों में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के ऊपर बना वेल मार्क लो प्रेशर कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। इसके प्रभाव से मंगलवार को जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर व बीकानेर जिले के दक्षिणी भागों में रुक-रुक कर बारिश का दौर चला। कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। 7 अगस्त से जोधपुर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी दिनों में भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर, जयपुर तथा बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। सोमवार को पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश नसीराबाद , अजमेर में 165 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के मोहनगढ़ , जैसलमेर में 260 मिमी तथा पाली में 257 मिमी बारिश दर्ज की गई है।मंगलवार को अजमेर, बीकानेर, जयपुर, पिलानी, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, चूरू, डूंगरपुर, जालौर, करौली, जैसलमेर, माउंट आबू सहित अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।
जयपुर में दिनभर बादल छाए रहे और हवाएं चली। जयपुर में 20 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली। मंगलवार को दिनभर हवाओं के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश का दौर चला रहा। जयपुर का अधिकतम तापमान 29.2 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर बादल छाने के साथ रुक-रुक हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है।
प्रदेश में भारी बारिश के बाद धौलपुर जिले में चंबल नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. फ़िलहाल चंबल नदी 2.11 मीटर ऊपर बह रही है. चंबल नदी में 130.79 मीटर पर खतरे का निशान है. जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से भी खुशखबरी सामने आई है. यहां बांध का जलस्तर 24 घंटे में 81 सेमी बढ़ा है. बीती शाम 7 तक जलस्तर 310.97 आरएल मीटर था. गौरतलब है कि बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
टोंक, अजमेर और जयपुर की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में मंगलवार को 21 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बीसलपुर का गेज बढ़कर 311.41 आरएल मीटर पहुंच गया है। मानसून की दस्तक के बाद अगस्त माह में अब त्रिवेणी बहने लगी है। वर्तमान में त्रिवेणी का जलस्तर 2.75 मीटर दर्ज किया गया है। लगातार हो रही बारिश से बीसलपुर बांध में पानी की आवक और बढ़ेगी।