जयपुर। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान का पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने कहा की कांग्रेस नेता हमेशा से ही देश विरोधी बाते करते आये है । इन्होंने हमेशा ही देश को नीचा दिखाने का काम किया है । भारतीय जनता पार्टी इनके देश विरोधी बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है। आज जो कांग्रेस नेताओं ने बयान दिये है ये इनकी देश विरोधी मानसिकता को दर्शाता है । आज बांग्लादेश में जो स्थितियाँ पैदा हुई कांग्रेस भारत में एसी पैदा करना चाहती है।
भारद्वाज बताया कि बताया कि पूर्व में भी कांग्रेस नेता अय्यर ने पाकिस्तान में जाकर विरोधी देश पाकिस्तान की सराहना की थी और वर्ष 2017 में भी गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए अपमाानजनक टिप्पणी की थी और उनके इस बयान से किनारा करते हुए कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया था। बाद में उन्हें अपने इस बयान पर माफी भी मांगनी पड़ी थी।परंतु कांग्रेस ने अपने चरित्र को दर्शाते हुए अय्यर को वापस पार्टी में ले लिया था जो कांग्रेस के देश विरोधी दोहरे चरित्र को दर्शाता है।
अय्यर ने कहा है कि आर्थिक विकास के बाद भी बेरोज़गारी है बहुत बढ़ चुकी है परंतु उनको ज्ञान नहीं है आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। और बहुत जल्दी ही पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की और अग्रसर है।
भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस अपने राजनैतिक स्वार्थों के चलते बांग्लादेश में हो रही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को अपने देश विरोधी चश्मे से देख रही है और कांग्रेस अपनी राजनीतिक पराजय की कुंठा को प्रदर्शित कर रही है ।
केंद्र सरकार व उच्च आयोग बांग्लादेश की घटनाओं पर नजर बनाये हुए है और लगातार भारतीय लोगो को वापस लाया जा रहा है । एसी स्थिति में भी कांग्रेस देश का साथ देने की बजाय देश में अराजकता का माहौल बनाने ने लगी हुई है । कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी देश में अराजकता फैलाने के लिए कहा की बांग्लादेश जैसा हिंसक प्रदर्शन भारत में भी हो सकता । असल मायने में कांग्रेस भारत में अराजकता फैलाना चाहती है ।